अर्जेंटीना की पामेला विल्लार्रुएल की उम्र अभी केवल १७ वर्ष है पर वह ७ बच्चों की मां बन चुकी है. इसके लिए वह ३ बार गर्भवती हुई. पहली बार २००५ में जब वह १५ वर्ष की थी उसे १ बेटा हुआ. अगले दो सालों में वह दो बार गर्भवती हुई और उसे दोनों बार ३ जुड़वां बेटियाँ हुईं. पामेला और उसके सात बच्चों की देखभाल उसकी मां करती है, घरों में सफाई का काम करके.
पहले बच्चे का बाप पामेला को छोड़ कर चला गया. तीन जुड़वां बच्चों के बाप को उसने घर से निकाल दिया क्योंकि वह उसे पीटता था. बाकी तीन जुड़वां बच्चों के बाप का नाम बताने से पामेला इंकार करती है.
पामेला की मां ने अपील की थी कि उसकी बेटी की फल्लोपियन ट्यूब्स बाँध दी जाएँ ताकि वह और गर्भवती न हो पर उसकी अपील नामंजूर हो गई क्योंकि कानून के अनुसार ऐसा आपरेशन नाबालिगों पर नहीं किया जा सकता.
जब मुझे यह मेल मिला तो मुझे याद आया कि टीवी पर चल रहे सीरियल बालिका वधू में डाक्टर गहना को गर्भपात की सलाह देता है क्योंकि उसकी उम्र कम है.

