
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
परिवार भारतीय समाज का केन्द्र बिन्दु है. परिवार भारतीय सामजिक व्यवस्था का आधार है. अगर परिवार मजबूत नहीं होंगे तो समाज मजबूत नहीं होगा. परिवार टूटेंगे तो समाज भी टूट कर बिखर जायेगा. एक ऐसी असामाजिक व्यवस्था जन्म लेगी जो मनुष्य को फ़िर से जंगल के कानून का गुलाम बना देगी. यह आवश्यक है कि हम सब मिल कर परिवारों के सशक्तिकरण का प्रयास करें.
No comments:
Post a Comment