Want your website at the top in all search engines?
Visit www.qmscreatives.com

Save families, save society, save nation.

Tuesday, September 9, 2008

नहीं हमें कन्या नही चाहिए

मैंने अपने ब्लाग पर एक पोस्ट लिखी थी -
कन्या भ्रूण हत्या को कैसे रोकें?

फ़िर अखबार में एक लेख पढ़ा इस विषय पर।
बहुत ही शर्म की बात है। कन्या के साथ ऐसा अन्याय? ऐसा तो जानवर भी नहीं करते।

4 comments:

Advocate Rashmi saurana said...

ha aap sahi kah rhe hai. pata nhi logo ko ye samjh kyo nahi aata.

संगीता पुरी said...

कन्या भ्रूण की हत्या के फलस्वरूप आनेवाले समय में परिस्थितियों में जो गड़बडत्री आएगी , उसका शायद किसी को अंदाजा नहीं। इसलिए तो वे इस तरह के कदम उठाते हैं।

राज भाटिय़ा said...

इस को रोकने का एक आचूक ढंग...
जो डा० ऎसा करे उसे फ़ांसी , जो अपने बच्चे(कन्या भ्रूण की हत्या करे उसे भी फ़ांसी... दो बार ऎसा हो जाये फ़िर देखो को करता हे यह जुरम
धन्यवाद

डा.संतोष गौड़ राष्ट्रप्रेमी said...

इस प्रकार के कदम इसलिये उठाये जाते हैं, क्यों कि हम केवल वैयक्तिक स्तर पर सोचते हैं परिवार व समाज के प्रति सम्मान व उत्तरदायित्वों को नजर अन्दाज करते हैं. परिवार व समाज को चिन्तन का आधार बनाकर ही सुधार हो सकता है.